Up assembly elections : रावण का आरोप, गोरखपुर में हो रहा फर्जी मतदान

Up assembly elections : रावण का आरोप, गोरखपुर में हो रहा फर्जी मतदान

लखनऊ। वैष्णवी उपाध्याय

उत्तर प्रदेश में इस समय छठें चरण का मतदान जारी है. अकबरपुर,बलिया , सिद्धार्थनगर, महाराजगंज,बस्ती, संतकबीरनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया बलिया में मतदान चल रहा है. इस दौरान कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें भी सामने आ रही हैं.

गोरखपुर सीट से चुनाव लड़ रहे  आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर ने  फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया है.  उन्होंने कहा कि " कई वोटर्स के पहुंचने से पहले ही उनके वोट पड़ गए. चंद्रशेखर उस महिला को लेकर बूथ पर पहुंचे तो वहां पर मौजूद  भाजपा कार्यकर्ताओं ने हंगामा कर दिया. वहीं , 200 से ज्यादा बूथ पर ईवीएम खराब होने की भी शिकायतें सामने आई हैं. सबसे ज्यादा शिकायतें गोरखपुर से आई हैं.

बता दें, यह छठें चरण का मतदान है. 5 चरणों का मतदान हो चुका हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 7 चरणों  में चुनाव होने हैं. जिसका परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जाएगा.

गोरखपुर सीट पर है सबकी नजर ः गोरखपुर विधानसभा सीट इस चुनाव में बहुत अहम भूमिका निभाती दिख रही हैं. इस सीट से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लड़ रहे हैं. गोरखपुर विधानसभा योगी का गढ़ माना जाता हैं. योगी गोरखपुर विधानसभा से 5 बार सांसद रहे चुके हैं.    

मतदान से पहले की पूजा अर्चना ः योगी ने भी अपना वोट डाला है. वोट डालने जाने से  पहले योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा - अर्चना की. वोट डालने  के बाद उन्होंने दावा किया कि पौने 300 से 300 सीटें जीतने का दावा किया.  वही दूसरी तरफ भाजपा  सांसद रविकिशन ने गोरखपुर में कहा "न साइिकल , न हाथी न हाथ , यूपी में केवल बाबा आदित्यनाथ" और साथ  दावा भी  किया कि इस बार  भाजपा 300 सीट जीत रही है.